उत्कृष्ठ परिणाम के विख्यात ..2001 से अपने टीचिंग कैरियर की शुरुआत अपने बड़े भाई के विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में शुरुआत की..शीघ्र ही सपनो ने उड़ान भरना शुरू की. विद्यालय कर्मोन्नत हो गया और प्रिंसिपल की के रूप में 2017तक अपनी सेवाए दी. इस दौरान हमने राइट चॉइस कोचिंग क्लासेज की शुरुआत की जहा आसपास के सभी गांवों के बच्चे पढ़ने आते ..जिनमे से कही आज सरकारियो नौकरियों में काबिज है और कुछ अपने बिजनेस में तरक्की कर चुके है अपनी मेहनत और लगन के दम पर कही बच्चो को 95 से लेकर 100 तक पहुंचाया है 2004 से अपने गांव में भी अपनी खुद की संस्था राइट चॉइस कोचिंग क्लासेज खोली जहा पर कक्षा 8 से 12 तक अंग्रेजी और 11,12 को अंग्रेजी साहित्य पढ़ाया जा रहा है.. वहा लगभग 100 से अधिक बच्चो को कोचिंग दी जा रही है ..mayja गांव में हर साल मेरिट में बच्चे आते है जो अधिकतर हमारी संस्था में से ही निकलते है पीछे 1 वर्ष से थोड़ा समय रिवाइवल इ सॉल्यूशन में दिया …और शीघ्र ही उम्मीद के अनुसार सफलता मिलती जा रही है..अपना 1ही मूलमंत्र है बच्चो की बेसिक कमजोरी दूर करना और ग्रामर में मजबूती देकर उसे उस मुकाम तक पहुंचाना जहां हर बच्चा जाना चाहता है हमारा मुख्य लक्ष्य एक ही होता है मिशन 100 … साथ में हर संडे को संस्कृत की पढ़ाई निशुल्क करवाते है ताकि बच्चो को अतिरिक्त फायदा पहुंच सके… वर्तमान में आर्यन कॉन्वेंट स्कूल में भी सेवा दे रहे है जहा का रिजल्ट हमारी पहचान के काफी है
देवकी नंदन शर्मा
English Classes for 10th & 12th Class (RBSE & CBSE Both)