9783726007 revival372@gmail.com

Mr. Harpal Singh

संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक
Revival Education Hub

आपको Revival Education Hub’ से परिचित कराते हुए वास्तव में खुशी हो रही है, जो अकादमिक डिलीवरी के मामले में सबसे अच्छा संस्थान है और छात्रों की देखभाल और अग्रणी पहलों के मामले में  बूंदी जिले के केशोराय पाटन और खटकड़ के सबसे नवीन संस्थानों में से एक है। 2018 में RS-CIT के लिए कोचिंग के साथ शुरुआत करते हुए, Revival Education  पिछले कुछ वर्षों में RS-CIT , बेसिक कंप्यूटर कोर्स, TALLY ,MDCTT, MDCA , HINDI/ENGLISH TYPING,ENGLISH (10,12 CBSE & RBSE) , MATHS(9,10 हिन्दी मीडियम) के लिए छात्रों को सलाह देने वाला एक पावरहाउस बन गया है।

राजस्थान सरकार द्वारा निकाली जाने वाली नौकरी की सभी उन्मुख परीक्षाएं (बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस आदि) के लिए RS-CIT कोर्स को एक अनिवार्य सर्टिफिकेट कोर्स घोषित किया जा चूका है| जिसके मध्यनजर  रखते हुए हम इस कोर्स को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुचाने के लिए अग्रसर है| हमारा लक्ष्य  छात्रो को  कंप्यूटर की सम्पूर्ण जानकारी देना है जो कि उनके निजी एवम व्यवसायिक जीवन में लाभकारी है क्योकि कंप्यूटर शिक्षा आधुनिक युग में बहुत ही आवश्यक हो गयी है|

माननीय प्रधान मंत्री जी के डिजिटल भारत  के सपने को साकार करना है तो हम सभी देशवाशियों को आईटी के क्षेत्र का ज्ञान होना अतिआवश्यक है |

Revival Education  में, हमने इन विशिष्टताओं को इष्टतम तरीके से प्रबंधित करने के लिए अपनी प्रक्रियाओं, और नीतियों को तैयार किया है।  छात्रो की पढाई का ध्यान रखने के लिए नियमित बैकअप क्लासेस, डाउट क्लासेस, प्रेक्टिकल क्लासेस और एकाउंटिंग क्लासेस की अवधारणा को विशेष रूप से विकसित किया गया है।

'टीम Revival Education का प्रत्येक सदस्य प्रत्येक छात्र की यात्रा को एक शानदार करियर से समृद्ध अनुभव में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।